कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विमान सेवाएं प्रभावित, कई ट्रेनें लेट


Delhi Fog- India TV Hindi

Image Source : PTI (FILE)
दिल्ली में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। हालात ये हैं कि कुछ दूर का रास्ता भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है। लो विजुएलिटी होने की वजह से विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है और IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट लेट हैं। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कोहरे की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और शीतलहर की वजह से कई ट्रेनें लेट हैं। 

विमान यात्री ने शेयर किया अनुभव

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया, ‘मेरी फ्लाइट सुबह 8:40 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन अब यह सुबह 10:30 बजे रवाना होने वाली है। उन्होंने इसका कारण मुख्य रूप से मौसम और कोहरा बताया है।’

आज कितनी है विजुएलिटी?

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट कर बताया, ‘दिल्ली पालम (वीआईडीपी) और सफदरजंग हवाईअड्डे पर आज (16 जनवरी) 5.30 बजे IST पर 500 मीटर दृश्यता दिखाई दी।’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *