Ormax TRP List में फिर नबंर वन बना ‘अनुपमा’, ‘श्रीमद रामायण’ की एंट्री ने बिगाड़ा इन शोज का खेल


Ormax TRP List - India TV Hindi

Image Source : DESIGN
Ormax TRP List में इस हफ्ते चला इन शोज का जादू

फैंस को हर हफ्ते उनके पसंदीदा शोज की रेटिंग जानने का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में ऑरमैक्स मीडिया ने इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते भी अनुपमा का दबदबा कायम है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप टीवी शोज की लिस्ट में बना हुआ है। इसके अलावा टॉप 10 में किस-किस ने जगह बनाई है ये आप यहां देख सकते हैं। 

‘अनुपमा’

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ फिर से नंबर वन पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस बार इस शो को 73 अंक मिले है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

कई सालो से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा टीवी का काॅमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। शो को 68 रेटिंग मिली है। 

‘गुम है किसी के प्यार में’

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘सीरियल गुम है किसी के प्यार में’ काफी समय से पांचवें नंबर पर बना हुआ है। इस हफ्ते सीरियल को 65 रेटिंग मिली है, जिसके बाद यह शो तीसरे नंबर पर आ गया है।

‘बिग बॉस के 17’

रियलिटी शो’ बिग बॉस के 17वें’ सीजन की हालत टीआरपी में अब दिनों दिन अच्छी होती दिख रही है। बीते हफ्ते जहां इस शो को 7वां स्थान मिला था। वहीं इस हफ्ते इस शो ने 65 अंक प्राप्त कर चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस हफ्ते शो को 64 रेटिंग मिली है। बता दें कि सीरियल में अभिरा और अरमान की जोड़ी धीरे-धीरे फैंस को पसंद आ रही है।

‘भाग्य लक्ष्मी’

टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ की रेटिंग में इस बार भी गिरावट देखने को मिली। 64 रेटिंग के साथ ये शो छठे नंबर पर है।

‘इंडियन आइडल’

‘इंडियन आइडल’ इस बार भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। शो को 64 रैंकिंग मिली है।

‘श्रीमद रामायण’

वहीं 1 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ शो  ‘श्रीमद रामायण’ ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इस शो को 63 अंक हासिल हुए है। ऐसे में यह शो इस लिस्ट में 8वें नबंर पर है। 

‘कुंडली भाग्य’ 

वहीं ‘कुंडली भाग्य’ 62 अंकों के साथ 8 वें नंबर पर है। इस शो को खासा पसंद नहीं किया जा रहा। यही वजह है कि टीआरपी लगातार गिर रही है।

‘कुमकुम भाग्य’

वहीं इस बार ‘कुमकुम भाग्य’ भी इस हफ्ते इस लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रही। यह शो 61अंकों के साथ 10 वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें:

रियल लाइफ में कुछ इस तरह दुल्हन बनी थीं नीना गुप्ता, सालों बाद एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी शादी की तस्वीर

राणा दग्गुबाती ने ‘हनुमान’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में किया कुछ ऐसा, खुश हो गए राम भक्त

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की लिस्ट में जॉन अब्राहम का नाम न पाकर नाराज हुए फैंस, पुरस्कारों में बताई धांधली

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *