प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में ATS की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्ति; इस गैंग से है नाता


अयोध्या में ATS ने पकड़े...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अयोध्या में ATS ने पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्ति

अयोध्या: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश की आतंकरोधी शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। ATS ने  धर्मवीर और एक अन्य को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया है। इन दोनों व्यक्तियों से ATS पूछताछ कर रही है। 

अयोध्या में बेहद कड़ी हुई सुरक्षा 

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या की सुरक्षा बेहद ही कड़ी कर दी गई है। ATS के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सभी जवानों के पास आधुनिक हथियार भी हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध को पलभर में ही ढेर किया जा सके। इसके साथ ही पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर से कोई बाख ना सके। 

पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात 

मुख्य समारोह से पहले पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11,000 जवान तैनात किये गए हैं। वीआईपी सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कान्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए और फोर्स को बढ़ाया जा रहा है। किसी भी स्थिति में चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जा रहा है। चाक-चौबंद रेल सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है। 

सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ तैनात 

शहर में मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। धाम में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया गया है, वहीं, एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। इसके साथ ही सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी को तैनात किया गया है। अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *