तापसी पन्नू ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पर दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘कभी नहीं करूंगी ऐसी फिल्म’


Taapsee Pannu- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
तापसी ने बताया क्यों नहीं करेंगी ‘एनिमल’ जैसी फिल्म

रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ ने जो हंगामा मचाया, वो खतरनाक था। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 912 करोड़ से ऊपर की कमाई कर कई रिकार्ड तोड़ डाले है। वहीं जहां कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आईं, तो वहीं बहुत से लोगों ने इसकी आलोचना की। जावेद अख्तर और स्वानंद किरकिरे ने कुछ समय पहले ही ‘एनिमल’ में दिखाई गई हिंसा और महिलाओं के प्रति रवैये को लेकर आलोचना की थी। वहीं अब तापसी पन्नू ने भी ‘एनिमल’ पर रिएक्ट किया, और कहा कि वह कभी भी ऐसी फिल्म नहीं करेंगी और एक्ट्रेस ने इसके साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।

‘एनिमल’ के लिए तापसी ने कही ऐसी बात

 तापसी पन्नू ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है और कहा, ‘बहुत से लोगों ने मुझे एनिमल बारे में बहुत कुछ बताया। देखिए, मैं अतिवादी नहीं हूं, इसलिए मैं बहुत से लोगों से असहमत हूं। इसकी तुलना हॉलीवुड से न करें और ये न कहें कि ‘अगर आपको ‘गॉन गर्ल’ पसंद है, तो आपको ‘एनिमल’ कैसे पसंद नहीं आई? आप एक अलग तरह के दर्शक वर्ग से डील कर रहे हैं। हॉलीवुड में, लोग फिल्मों से एक्टरों के हेयर स्टाइल की नकल नहीं करते। वो रियल लाइफ में फिल्मों की लाइनें इस्तेमाल नहीं करते। वे भी किसी फिल्म में देखने के बाद वो लोग असल जिंदगी में महिलाओं का पीछा करना शुरू नहीं कर देते। लेकिन हमारे देश में ये सब होता है। यह हमारी हकीकत है। आप हमारी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना हॉलीवुड से नहीं कर सकते, और यह नहीं कह सकते कि ‘ये छद्म लोग ‘एनिमल’ के बारे में ऐसी बात क्यों कर रहे हैं, जबकि वो एक कला के रूप में ‘गॉन गर्ल’ का आनंद ले सकते हैं?’। फर्क समझो।’

‘एनिमल’ जैसी फिल्म नहीं करना चाहती हैं तापसी

इसके आगे तापसी ने कि वह एनिमल जैसी फिल्म क्यों नहीं करेंगी, उन्होंने कहा, “वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए, मुझे अपनी शक्ति का प्रयोग करने की जरूरत है क्योंकि बॉलीवुड या एक स्टार और अभिनेता होने के नाते यह आपको सॉफ्ट पावर देता है। और पावर के साथ आती हैं जिम्मेदारियां। मैं उनमें से नहीं हूं, जो XYZ एक्टरों से कहेगी कि उन्हें ये फिल्में नहीं करनी चाहिए। उनकी अपनी पसंद है। हम एक आजाद देश में हैं और हमें चुनने की आजादी है। लेकिन जहां तक मेरी बात है, मैं ‘एनिमल’ नहीं करूंगी।’

‘एनिमल’ फिल्म की स्टार कास्ट

बता दें, ‘एनिमल’ फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी, तबसे ही ये फिल्म चर्चा में है। 

ये भी पढ़ें:

किसी महल से कम खूबसूरत नहीं है सुजैन खान का नया आशियाना, ऋतिक रोशन भी हो गए कायल

कौन हैं ‘रामायण’ के ‘राम’ की असली ‘सीता’, धर्मेंद्र समेत इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *