India A squad announced for multi day match against england lions rinku singh got chance | रिंकू सिंह समेत इन चार खिलाड़ियों को मिला भारत ए स्क्वाड में मौका, BCCI ने किया बड़ा ऐलान


Rinku Singh- India TV Hindi

Image Source : GETTY
रिंकू सिंह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे और तीसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह को केवल 1 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे मैच के लिए शामिल किया गया है। रिंकू के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि दो मैचों के लिए दो अलग टीम बनाई गई है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ध्रुव जुरेल और केएस भरत दोनों टीम का हिस्सा हैं और अहमदाबाद में बचे दो मैचों के लिए भारत ए टीम में नहीं हैं। बंगाल के स्टार अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया ए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान तीसरे मल्टी-डे मैच का हिस्सा नहीं हैं। सरफराज का बाहर होना एक बड़ा आश्चर्य है क्योंकि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज शुक्रवार को चल रहे पहले अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाने के बावजूद इंग्लैंड सीरीज के लिए सीनियर टीम का हिस्सा नहीं है।

इस बीच, झारखंड के 19 वर्षीय कुमार कुशाग्र को पहली बार भारत ए टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले महीने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था। कैपिटल्स ने इस उभरते युवा खिलाड़ी के लिए 7.20 करोड़ रुपए खर्च किए थे। कुशाग्र और उत्तर प्रदेश के उपेन्द्र यादव दो विकेटकीपर हैं जिन्हें भारत ए टीम में केएस भरत और ध्रुव जुरेल की जगह लेने के लिए नामित किया गया है।

दूसरे और तीसरे मल्टी डे मैच के लिए इंडिया ए की टीम

दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल

तीसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कवरप्पा, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, हेड कोच के बाद अब इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा

IND U19 vs BAN U19: टीम इंडिया ऐसी पिच पर खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *