Mahindra & Mahindra SUV Price Hike-महिंद्रा ने Thar, Scorpio और XUV700 की कीमतों में किया इजाफा, जानिए क्या हो गए हैं नए दाम


महिंद्रा एंड महिंद्रा...- India TV Paisa
Photo:FILE महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बढ़ाई कीमतें

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने दिग्गज एसयूवी मॉडल्स स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N), थार (Thar) और एक्सयूवी700 (XUV700) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह फैसला बढ़ती उत्पादन लागतों के चलते लिया गया है। इन तीन लोकप्रिय एसयूवी मॉडल्स के स्पेसिफिक वैरिएंट्स पर यह प्राइस हाइक तत्काल रूप से प्रभावी हो गई है।

एक्सयूवी700 एसयूवी के दाम सबसे ज्यादा बढ़े

एक्सयूवी700 एसयूवी की कीमत में सबसे अधिक इजाफा हुआ है। विशेष रूप से 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AX7 L पेट्रोल वैरिएंट में ₹57,000 की भारी वृद्धि हुई है। इसी तरह, इसी मॉडल का डीजल वैरिएंट जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, की कीमत में ₹53,000 तक की वृद्धि देखी गई है। दिलचस्प बात यह है कि प्राइस एडजस्टमेंट्स एक समान नहीं रहा है। क्योंकि एक्सयूवी700 के आठ वैरिएंट्स की कीमतों में कमी देखी गई है। जिसमें चार एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट्स में ₹15,000 तक की कटौती हुई है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5-सीट ऑप्शंस से लैस AX5 डीजल वैरिएंट में ₹21,000 की सबसे अधिक गिरावट देखी गई है। अब एक्सयूवी700 की प्राइस रेंज ₹13.99 लाख से ₹26.99 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है। जिसमें सात वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक

स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक मॉडल्स की बात करें, तो इन एसयूवी के सभी वैरिएंट्स में कीमतों में प्राइस हाइक देखी गई है। यह प्राइस हाइक ₹1,000 से लेकर अधिकतम ₹40,000 तक है। लेकिन ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Z8 7-सीटर वैरिएंट में ₹23.08 लाख (एक्स-शोरूम) की मौजूदा कीमत बरकरार रखी है। इस लाइनअप में सबसे अधिक प्राइस हाइक Z8 L 6-सीटर वैरिएंट पर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में हुई है। एंट्री-लेवल पेट्रोल स्कॉर्पियो-एन में ₹34,000 की वृद्धि देखी गई है। जबकि एंट्री-लेवल डीजल वैरिएंट की कीमत में ₹24,000 की वृद्धि हुई है। इस तरह स्कॉर्पियो-एन एसयूवी अब ₹13.60 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत ₹24.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

थार कितनी हुई महंगी?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। इसमें सबसे अधिक प्राइस हाइक AX(O) डीजल मैनुअल वैरिएंट में देखी गई है, जिसकी कीमत अब ₹35,000 बढ़ गई है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टॉप-एंड पेट्रोल वैरिएंट LX की कीमत में ₹34,000 की बढ़ोतरी हुई है। इससे थार की शुरुआती कीमत अब ₹11.25 लाख (एक्स-शोरूम)  हो गई है। जबकि टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत ₹17.20 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *