राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर भी खुशी से झूमे ये सितारें, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी


celebs reaction on Ram Mandir Pran Pratishtha- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी से झूमे ये सितारे

सालों से जिस पल का सभी इंताजर कर रहे थे आखिरकार आज वो पूरा हो गया। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पीएम मोदी के हाथों संपन्न हुआ। अब भगवान राम अपने जन्मभूमि के मंदिर में विराजमान हो गए हैं।इस खास मौके पर कई दिग्गीज हस्तियों ने शिरकत की और इस पल को भव्य बनाया। इस मौके पर तमाम फिल्मी सितारे भी मौजूद रहे हैं। वहीं जो सेलेब्स इस मौके पर नहीं पहुंच पाए उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। देखिए कौन-कौन हैं वो सितारें जिन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर खुशी जताते हुए फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।

शिल्प शेट्टी 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर शिल्पा शेट्टी ने राम लला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-श्री राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।। सहस्त्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने।।भावार्थ: भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं कि, “हे सुमुखी! राम नाम भगवान विष्णु जी के १००८ नाम के समान है। इसलिए मैं सदैव राम नाम रटता रहता हूं। राम नाम के जप से सृष्टि के समस्त पाप दोष मुक्त होते रहते हैं।”समस्त देशवासियों से करबद्ध प्रार्थना कर रही हूँ, आप सब रामलला जी का स्वागत तन, मन से करें।

संजय दत्त 

संजय दत्त ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए देश के लोगों को ढेर सारी बधाइयां दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है-  ‘राम जन्मभूमि के पवित्र मैदान से भव्य राम मंदिर तक, आस्था और लचीलेपन से बुनी गई यात्रा आज सभी के लिए आशीर्वाद और समृद्धि लाएगी। जय भोलेनाथ, जय श्री राम।’

आर माधवन

आर माधवन ने इस शुभ अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए भगवान राम की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘जय श्रीराम.. इस शुभ अवसर पर प्यार, करुणा, शांति और समृद्धि का एक लंबा युग शुरू हो जाए और सभी लोगों को इसका आशीर्वाद मिले।’

अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर आप सब को अनेक शुभकामनाएं। जय श्री राम।’ बता दें कि अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ दोनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सामिल नहीं हो सके क्योंकि दोनों अपनी अपकमिंग फिल्मों में व्यस्त चल रहे हैं। दोनों की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अंतिम चरण में है और फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई हैं। ऐसे में एक्टर्स प्रमोशन्स में बिजी हैं।

निम्रत कौर

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने राम लला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अति शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’

आफताब शिवदासानी

आफताब शिवदासानी ने भी इस खास मौके पर राम लला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘जय श्री राम।’

ये भी पढ़ें:

सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, चल रही सर्जरी, सामने आई वजह

प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर सीता लुक में छाईं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, सादगी से जीता फैंस का दिल

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *