108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत पर, यह कंपनी दे रही है तगड़ा ऑफर


Realme 11 5G, Realme 11 5G sale, Realme 11 5G offer, Realme 11 5G discount, Realme 11 5G specs- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
रियल के इस फोन पर कम दाम में दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Republic Day Sale Offer: अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुश खबरी है। पॉपुलर टेक ब्रैंड रियलमी अपने फैंस के लिए बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है।  इस ऑफर में दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर में आप रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन को कम प्राइस में अपना बना सकते हैं। 

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर रियल अपने ग्राहकों को और फैंस के लिए Republic Day Sale लेकर आया है। यह सेल इस समय कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव है। आप यहां से अपनी जरूरत के मुताबिक कोई भी फोन चुन सकते हैं तो डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको कंपनी के नए स्मार्टफोन Realme 11 5G पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Realme 11 5G पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर

गौरतलब है कि कंपनी ने Realme 11 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसकी कीमत 18,999 रुपये थी। लेकिन इसमें अभी 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ अभी आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

अगर आप इस दमदार फोन को खरीदने के लिए HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा। दोनों ऑफर मिलाकर आपको इस फोन पर सीधे 4000 रुपये की छूट मिल जाती है। इस तरह से आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme 11 5G के फीचर्स

  1. Realme 11 5G  में कंपनी ने 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। 
  2. इसकी डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 13 और Realme UI 4.0 पर रन करता है। 
  4. रियलमी ने इस फोन पर Mediatek Dimensity 6100+  प्रोसेसर दिया है। 
  5. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसमें 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। 

यह भी पढ़ें- Redmi Note 13 Pro के रेड एडीशन वेरिएंट की सेल शुरू, कम प्राइस में मिलेगा 200MP का कैमरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *