बिहार में क्या एक बार फिर महागठबंधन की सरकार गिरने वाली है। क्या नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने वाले हैं। इन पर अटकलों का बाजार गर्म है। पटना से लेकर दिल्ली तक मीटिंग का दौर जारी है। बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी समेत कई नेता दिल्ली पहुंच गए हैं और पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं, पटना में जेडीयू के सीनियर नेताओं ने नीतीश कुमार के साथ बैठक की है। उधर, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल नहीं हो रहे हैं।