69th Filmfare Awards 2024 में शाहरुख खान और विक्की कौशल ने मारी बाजी, ‘एनिमल’ का रहा कब्जा


69th Filmfare Awards 2024 srk ranbir kapoor vicky kaushal- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 विनर लिस्ट

गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 सेरेमनी शनिवार, 27 जनवरी को शुरुआत  हुआ है। शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ को बेस्ट एक्शन फिल्म का पुरस्कार मिला जबकि गणेश आचार्य को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के हॉट सॉन्ग ‘वोट झुमका’ ट्रैक के लिए बस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला है। शनिवार शाम को कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए हैं। इनमें ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ का जलवा रहा। हालांकि मुख्य कैटेगरी के अवॉर्ड्स विनर्स की घोषणा होना बाकी है। 69वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 के विजेताओं पर एक नजर डालें।

यहां देखें पोस्ट-

  • फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की पूरी लिस्ट
  • बेस्ट साउंड डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए कुणाल शर्मा और ‘एनिमल’ के लिए सिंक सिनेमा 
  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – ‘एनिमल’ के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे
  • बेस्ट वीएफएक्स- ‘जवान’ के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स
  • बेस्ट एडिटिंग – ’12वीं फेल’ के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – ‘सैम बहादुर’ के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर
  • बेस्ट छायांकन – ‘थ्री ऑफ अस’ के लिए अविनाश अरुण धावरे
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ‘व्हाट झुमका’ के लिए गणेश आचार्य 
  • बेस्ट एक्शन – ‘जवान’ के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स

यहां देखें पोस्ट-

मुख्य श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा 28 जनवरी को की जाएगी।

विक्की कौशल की सैम बहादुर ने बेस्ट साउंड डिजाइनिंग, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। इस शो को अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया था।

ये भी पढ़ें:

‘रामायण’ में हनुमान बनेंगे सनी देओल, रणबीर कपूर को मिला ये रोल

ममता बनर्जी ने इस मशहूर एक्ट्रेस के निधन पर जताया शोक, बोलीं- ‘बेहतरीन को खो दिया…’

Bigg Boss OTT फेम मनीषा रानी गंभीर हालत में हुईं भर्ती, अस्पताल से तस्वीर आई सामने

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *