UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी, जानें कब है एग्जाम; 60 हजार से ज्यादा है वैकेंसी


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की तरफ से इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। 

बोर्ड ने यह भी कहा कि लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा और उसमें उल्लिखित तिथि और समय पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करना होगा। 

रिक्ति विवरण 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 60244 पदों को भरा जाएगा। इनमें- 

  • अनारक्षित: 24102 पद
  • ईडब्ल्यूएस: 6024 पद
  • ओबीसी: 16264 पद
  • अनुसूचित जाति: 12650
  • अनुसूचित जनजाति: 1204 पद

बोर्ड ने उम्मीदवारों को आगे के निर्देशों के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- मंत्रियों की लिस्ट से कायस्थ और ब्राह्मण गायब, बनिया भी नहीं… नीतीश ने कुछ ऐसे साधा जातिगत समीकरण

 

Fact Check: लॉकअप में युवकों को पीट रही पुलिस का वायरल वीडियो मीरा रोड हिंसा का नहीं, जानें क्या है सच्चाई


 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *