पीएम मोदी आज करेंगे परीक्षा पे चर्चा
PPC 2024: बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इससे पहले PM Narendra Modi आज देश भर के छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करने वाले हैं। पीएम मोदी आज यानी 29 जनवरी को 11 बजे दिल्ली के भारत मंडपम में में चर्चा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।
2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो जाएगा। इस वर्ष पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में भाग लेने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सभी विश्वविद्यलयों में लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
हर साल बढ़ रही लोकप्रियता
बता दें कि पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है। इसकी शुरूत उन्होंने वर्ष 2018 से की थी, जिसके बाद हर साल यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। परीक्षा पे चर्चा की लोकप्रियता अब हर साल बढ़ रही है, जिसका अंदाजा इसके लिए कराए गए करोड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन्स से लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य मे लेक्चरर पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू होंगे आवेदन; सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी