पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के पहले सोमवार को देशभर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के सातवें संस्करण के दौरान भारत मंडपम में शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारत मंडपम के महत्व में जी20 शिखर सम्मेलन और दुनिया के भविष्य पर छात्रों के साथ आयोजन स्थल पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कंगना रनौत और आर. माधवन ने ट्वीट के साथ-साथ वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी की खूब तारीफ की है।
इस वजह पीएम मोदी की तारीफ
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। वहीं हमेशा हर मुद्दे पर अपने विचार रखने वाली कंगना रनौत और एक्टर आर. माधवन ने नरेन्द्र मोदी के जवाब सुन उनकी तारीफों के पुल बांधे। सोशल मीडिया पर जो पीएम मोदी का वीडियो देखने को मिल रहा है वह लगभग 9 मिनट का है। वहीं मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण के दौरान 25 मंत्र भी बच्चों के साथ शेयर किए।
यहां देखें कंगना ट्वीट-
कंगना ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे
कंगना रनौत ने एक बार फिर पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘कितने सरल और सीधे शब्दों में प्रधानमंत्रीजी ने बच्चों को जिदगी की बता को समझ रहे है, युवा पीढ़ी का सबसे बड़ा दुश्मन कन्फ्यूज्ड माइंड है… उससे कैसे बचना है ये भी बहुत सरलता से बताया है।’
यहां देखें आर. माधवन ट्वीट-
आर. माधवन ने पीएम की तारीफ
कंगना रनौत ने ही नहीं बल्कि एक्टर आर. माधवन ने भी मोदी के पोस्ट को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की। एक्टर ने लिखा, ‘छात्रों को सही दिशा और उनकी जिदंगी को सही आकार देने में शिक्षकों का मुख्य रोल है… आपने बहुत अच्छे से समझाया है… इसे ज्यादा मैं क्या ही बोल सकता हूं।’
ये भी पढ़ें:
AR Rahman ने जीता फैंस का दिल, ‘लाल सलाम’ में एआई की मदद से दिवंगत गायकों की सुन सकेंगे आवाज
Vidyut Jamwal ने एयरपोर्ट पर किया ऐसा कारनामा, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Pushpa 2 के मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा अपडेट, अल्लू अर्जुन की फिल्म का होगा धमाका