पति को किसी और के साथ देख होती थी अंकिता को जलन, अब इस वीडियो को देख फैंस सुनाने लगे खरी-खोटी


Ankita Lokhande- India TV Hindi

Image Source : DESIGN
इस वजह से ट्रोल हो रही हैं अंकिता

‘बिग बॉस 17’ में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। शो में अपने खराब रिश्ते की वजह से कपल अकसर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते थे। अंकिता अकसर विक्की को किसी भी महिला कंटेस्टेंट के पास जाते देखती तो जल-भुन जाती थीं। वो ्कसर उनसे उन्हें चाइम देने के लिए उनके पास बैठने के लिए लड़ती हुई दिखाई देती थीं। लेकिन अब हाल ही में अंकिता ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उनके फैंस को उन्हें ताने मारने का मौका मिल गया है। 

अंकिता का वायरल वीडियो

दरअसल हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले के बाद अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शो के कई दूसरे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए थे,जिसकी फोटो और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इनमें से एक वीडियो में अंकिता लोखंडे नाविद सुले के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस कभी  नाविद के करीब जाती, तो कभी उन्हें गले लगाती दिख रही हैं।। वहीं, नाविद इस दौरान अंकिता के गाल पर किस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दोनों ये सब मस्ती के लिए कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। 

अंकिता को फैंस ने किया ट्रोल

इस वीडियो पर कुछ फैंस विक्की का पक्ष लेते हुए अंकिता को ट्रोल करने लगे। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “विक्की को तो इतना सुनाती थी, जबकि वो लड़कियों से चिपकता भी नहीं था, ये तो चिपकी जा रही है।” एक यूजर ने विक्की की बात करते हुए एक कहा, “खुद करें तो रासलीला, पति करें तो कैरेक्टर ढीला।” इसी तरह से तमाम यूजर्स काॅमेंट कर अंकिता को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

भांजी की शादी में पगड़ी बंधवा रहे थे अभय देओल, टकटकी लगाए देख रहा था लंगूर

‘भक्षक’ का ट्रेलर देख दहल उठेगा दिल, संजय मिश्रा और भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ने उठाया इंसानियत पर सवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *