अमेरिकी विमानों को क्या हो गया? 2 महीने में दो F-16 विमान क्रैश, जानें पायलट का हाल


अमेरिकी F-16 विमान।- India TV Hindi

Image Source : PTI
अमेरिकी F-16 विमान।

दुनिया में सबसे आधुनिक माने जाने वाले अमेरिकी लड़ाकू विमानों का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। इनके लगातार क्रैश होने की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला दक्षिण कोरिया से आया है जहां दक्षिण-पश्चिमी तट के पास बुधवार को एक अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि दो महीने से भी कम समय में F-16 के क्रैश होने की ये दूसरी घटना है। इन हादसों ने अमेरिकी विमानों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ‘8 फाइटर विंग के F-16 के पायलट ने उड़ान कते दौरान ही अचानक एक आपात स्थिति का अनुभव किया था। उसका विमान बंदरगाह शहर गनसन के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने कहा है कि हम विमान की खोज और उसकी बरामदगी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।

पायलट का क्या हुआ?

विमान के बंदरगाह शहर गनसन के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पायलट ने समझदारी दिखाते हुए खुद को इजेक्ट कर लिया था। एक बयान में कहा कि अज्ञात पायलट होश में था और उसे जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि F-16 विमान दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

दिसंबर में भी क्रैश हुआ था F-16

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के समीप दिसंबर महीने में भी अमेरिकी वायुसेना का एक F-16 विमान क्रैश हुआ था। इस वक्त भी पायलट विमान के क्रैश होने से पहले विमान से बाहर निकल गया था। बता दें कि अमेरिका का F-16 दुनिया के सबसे प्रसिद्ध लड़ाकू विमानों में से एक है। अमेरिका ने पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों को हजारों की संख्या में ये विमान बेचे हैं। (इनपुट: भाषा)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *