बजट के दिन सरकार ने दिया झटका, LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम, चेक करें ताजा रेट


LPG Price Hike- India TV Paisa
Photo:FILE एलपीजी महंगा

बजट के दिन आम आदमी को झटका लगा है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 फरवरी यानी आज से लागू हो गई है। आपको बता दें कि 19 Kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। IOC की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 Kg  वाले सिलेंडर के दाम 1 फरवरी को बढ़कर 1769.50 रुपये हो गए हैं। वहीं, पिछले महीने 1 जनवरी को इसके रेट 1755.50 रुपये थे। 

वहीं, कोलकाता में प्रति सिलेंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कोलकाता में 19 Kg वाले सिलेंडर के दाम 1869 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये पहुंच गए हैं। मुंबई की बात करें तो यहां 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने सिलेंडर का रेट 1708.50 रुपये था जो अब बढ़कर 1723.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में 12.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *