kl rahul may return in 3rd test match against england indian cricket team virat kohli । कोहली पर फंसा पेंच, तीसरे टेस्ट में हो सकती है इस चोटिल खिलाड़ी की वापसी; फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी


Indian Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Team

Indian Cricket Team: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्सनल कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया था। वहीं रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे। लेकिन अब भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 

तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकता है ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जांघ में दर्द की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत थी। साल 2022 में उनकी इसी की थाई इंजरी हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड राहुल की इंजरी को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहता था और इस वजह से उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजने का फैसला लिया गया। लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। 

भारतीय टीम को जिताए कई मैच 

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 86 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। राहुल मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की अहम कड़ी हैं। उनके पास अनुभव है और उन्होंने पहले भी टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है और कई मैच जिताए हैं। राहुल ने भारतीय टीम के लिए 50 टेस्ट मैचों में 2863 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। 

विराट कोहली पर फंसा पेंच

विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी पर स्थिति अब भी अस्पष्ट बनी हुई है और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी पूर्व कप्तान से उनकी योजनाओं के बारे में जल्द से जल्द बात करने पर विचार कर रहे हैं। कोहली इस समय देश से बाहर हैं। समझा जा सकता है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर या बीसीसीआई के अधिकारी अधिक स्पष्टता के लिए उनसे बात करेंगे ताकि पता चल सके कि वह टीम में शामिल होने की स्थिति में हैं या नहीं। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री, लेकिन आपस में क्यों नहीं हो पाएगा महामुकाबला?

दूसरे टेस्ट में पिछड़ने के बाद भी अंग्रेज खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा – हम किसी भी…

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *