AAP नेता आतिशी कर रही हैं प्रेस कान्फ्रेंस , ED के खिलाफ करेंगी बड़ा खुलासा?


aap leader atishi- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को ईडी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें आतिशी ने ईडी पर गवाहों के बयानों के साथ छेड़छाड़ और ऑडियो डिलीट करने के आरोप लगाए थे। अब आज एक बार फिर केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मीडिया के सामने आकर ईडी के खिलाफ कोई बड़ा खुलासा करने वाली हैं। आतिशी अब से थोड़ी ही देर बाद सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और ईडी के खिलाफ हल्ला बोलेंगी। कल आतिशी ने जो आरोप ईडी पर लगाए थे उन पर ईडी के साथ ही बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

आतिशी ने मंगलवार को कहा था कि ईडी दो साल से शराब घोटाले की जांच कर रही है लेकिन उसे अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके साथ ही केजरीवाल की मंत्री ने कहा कि ईडी के पास गवाहों के स्टेटमेंट भी मौजूद नहीं हैं। उनको भी ग़ायब कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक गवाहों के बयान का ऑडियो के साथ वीडियो होना चाहिए था लेकिन ईडी ने ऑडियो डिलीट कर दिया है।आतिशी ने ये भी आरोप लगाया कि ईडी ने गवाहों पर प्रेशर बनाकर झूठे बयान रिकॉर्ड कर लिए थे और जब उन्हें लगा कि कोर्ट में किरकिरी होगी, तो उन्होंने सारे बयानों के ऑडियो डिलीट कर दिए।

आप नेता ने ईडी पर लगाए हैं ये आरोप

1.ईडी ने आरोपी का ऑडियो गायब किया 


2.सारे आरोपियों से पूछताछ का ऑडियो गुम

3. ईडी के सारे स्टेटमेंट में फर्जीवाड़ा हुआ

4.डरा धमकाकर आरोपियों के बयान लिए

 

ईडी ने आरोपों का दिया जवाब

आम आदमी पार्टी के आरोपों को ईडी ने बेबुनियाद और बदनीयती से भरा बताया है। ईडी ने कहा कि उसके पास सारे आरोपियों की रिकॉर्डिंग मौजूद है। चूंकि ये सारी रिकॉर्डिंग CCTV कैमरे में रिकॉर्ड की गई है, जिसमें सिर्फ़ वीडियो होते हैं, ऑडियो नहीं होते। इसीलिए, कुछ गवाहों और आरोपियों के स्टेटमेंट के ऑडियो मौजूद नहीं हैं। ईडी का कहना है कि उसने ये बातें कोर्ट को भी बता दी है और ने पिछले साल 23 अक्टूबर से ईडी ने अपने इन्वेस्टिगेशन सेंटर को अपग्रेड किया है, जिसके बाद से गवाहों के बयान के ऑडियो-वीडियो सब हैं। ईडी ने ये भी कहा कि जांच एजेंसी पर झूठे इल्ज़ाम लगाने वालों के ख़िलाफ़ वो कड़ा एक्शन लेगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *