
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में हल्की तेजी के साथ खुले हैं। बड़े सूचकांकों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई सेंसेक्स 122 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,549 अंक और एनएसई निफ्टी 40 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,752 अंक पर बना हुआ है। बाजार में लार्ज इंडेक्स में खरीददारी देखी जा रही है। वहीं, मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स हल्के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है।
सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1050 शेयर हरे निशान में और 903 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और सर्विस सेक्टर का इंडेक्स हरे निशान में बना हुआ है। वहीं, ऑटो, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहा है।