आचार्य प्रमोद कृष्णम 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयानबाजी की शिकायतों की वजह से कांग्रेस ने ये फैसला लिया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया पत्र
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।