Mithun Chakraborty से अस्पताल मिलने पहुंचे बीजेपी नेता सुकांत, एक्टर का पहला वीडियो आया सामने


Mithun Chakraborty bjp chief sukant majumdar to Sourav Ganguly meet actor - India TV Hindi

Image Source : X
मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार

73 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती को अचानक सीने में तेज दर्द होने के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालांकि अभिनेता मिथुन के बेटे ने हेल्थ अपडेट शेयर करने के बाद अब बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का अस्पताल से पहला वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस बहुत खुश हैं। दिग्गज अभिनेता अपनी बिगड़ी तबीयत की वजह अस्पताल में भर्ती हैं। मिथुन को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद इमरजेंसी उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में एडमिट किया गया। इस बीच उनसे अस्पताल बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार मिलने पहुंचे हैं।

मिथुन चक्रवर्ती का अस्पताल से पहला वीडियो

सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती का अस्पताल से पहला वीडियो सामने आए है, जिसे एएनआई ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्हें डॉक्टर्स से बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में डॉक्टर एक्टर मिथुन को उनका हेल्थ अपडेट देते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान मिथुन खुद डॉक्टर से बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि लाखों दिलों पर राजद करने वाले मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

यहां देखें वीडियो-

मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से डिस्चार्ज कब तक मिलेगा ये अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस वीडियो के देखने के बाद उनके फैंस और चाहने वालों को काफी राहत मिली है। वहीं, कोलकाता के अपोलो अस्पताल मिथुन चक्रवर्ती से मिलने बीजेपी के चीफ सुकांता मजुमदार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली भी पहुंचे हैं। एक्टर को वीडियो में उनसे बात करते देखा जा सकता है।

मिथुन चक्रवर्ती का वर्कफ्रंट

पिछले 15 दिनों से अभिनेता मिथुन कोलकाता में बंगाली फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग में व्यस्त थे। विवेक अग्निहोत्री की मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद मिथुन चक्रवर्ती को आखिरी बार बंगाली फिल्म’काबुलीवाला’ में देखा गया था। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में रिटायर्ड IAS का रोल अदा करने के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया था। 

ये भी पढ़ें:

एल्विश यादव ने शख्स को जड़ा थप्पड़, बिग बॉस विनर का वीडियो हुआ वायरल

इन स्टार्स की सादगी के दीवाने हैं फैंस, ड्रेस को रिपीट करने में नहीं कतराते, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम

कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचा जबरा फैन, साइकिल से किया 1000 किलोमीटर का सफर तय

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *