हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या
सोनीपत के गोहाना में हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हेड कांस्टेबल प्रमोद सोनीपत के मोहाना थाना में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव रूखी के पास हेड कांस्टेबल प्रमोद का शव पड़ा मिला। शव पर गोली के निशान हैं। हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हेड कांस्टेबल प्रमोद की गाड़ी व मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
सूचना मिलने के बाद बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई भिजवाया। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीमें कर रही है मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
रिपोर्ट-सन्नी मलिक