Ormax TRP में ‘अनुपमा’ ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को पछाड़ा, ‘श्रीमद रामायण’ के दीवाने हुए दर्शक


Ormax trp anupamaa ghum hai kisikey pyaar meiin yrkkh Shrimad Ramayan- India TV Hindi

Image Source : X
Ormax TRP List में इस हफ्ते इन शोज का रहा जलवा

इस हफ्ते की ऑरमैक्स पावर रेटिंग आ चुकी है। दर्शकों को हर हफ्ते उनके पसंदीदा शोज की रेटिंग जानने का भी बेसब्री से इंतजार रहता है, जिसमें बहुत बड़ा उलटफेर देखने के लिए मिला रहा है। इस हफ्ते टॉप 10 में किसी नए शो की एंट्री नहीं हुई है। इतना नहीं, ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसी के प्यार है में’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अलावा हाल ही में टेलीकास्ट हुए ‘श्रीमद रामायण’ का बी टीआरपी में जलवा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा टॉप 10 में किस-किस ने जगह बनाई है ये आप यहां देख सकते हैं।

अनुपमा

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ फिर से नंबर वन पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस बार इस शो को 73 रेटिंग मिली है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
कई सालो से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 69 रेटिंग मिली है। 

गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘सीरियल गुम है किसी के प्यार में’ की रेंटिग में सुधार दिखा है। इस हफ्ते सीरियल को 64 रेटिंग मिली है, जिसके बाद यह शो तीसरे नंबर पर आ गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है 
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस हफ्ते शो को 64 रेटिंग मिली है। बता दें कि सीरियल में अभिरा और अरमान की लव स्टोरी पसंद आ रही है।

बातें कुछ अनकही सी
मोहित मलिक और सायली सालुंखे स्टारर सीरियल बातें कुछ अनकही सी का नाम भी टॉप 10 में आ गया है। इस सीरियल ने लंबी छलांग लगाते शो को 63 रेटिंग मिली है।

श्रीमद रामायण
1 जनवरी, 2024 से शुरू हुए  ‘श्रीमद रामायण’ को इस हफ्ते अच्छी रेटिंग मिली है। इस शो को 63 रेटिंग मिली है।

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  1. अनुपमा – 73 रेटिंग
  2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 69 रेटिंग
  3. गुम है किसी के प्यार में – 64 रेटिंग
  4. ये रिश्ता क्या कहलाता है – 64 रेटिंग
  5. बातें कुछ अनकही सी – 63 रेटिंग 
  6. श्रीमद रामायण – 63 रेटिंग 
  7. कुंडली भाग्य – 62 रेटिंग 
  8. भाग्य लक्ष्मी – 62 रेटिंग 
  9. कुमकुम भाग्य – 61 रेटिंग 
  10. शिव शक्ति – 60 रेटिंग 

ये भी पढ़ें:

आमिर खान के बेटे जुनैद संग दिखीं साई पल्लवी, कड़कड़ाती ठंड में शूटिंग करते आए नजर

इस दिन सारा अली खान की ‘ऐ वतन मेरे वतन’ होगी रिलीज, जानें कब और कहां देखें

विद्युत जामवाल ने ट्रेन की छत पर किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख छुट जाएंगे पसीने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *