दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत ने मनाया जन्मदिन


World oldest person, World oldest living person, Maria Branyas Morera- India TV Hindi

Image Source : TWITTER.COM/GWR
दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत मारिया ब्रैनयस मोरेरा।

मैड्रिड: दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत ने सोमवार को अपना 117वां जन्मदिन पूरे धूमधाम से मानाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेन के कैटालोनिया में रह रहीं मारिया ब्रैनयस मोरेरा इस समय दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत हैां। मोरेरा का जन्म 4 मार्च 1907 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था और फिलहाल वह कैटालोनिया में रहती हैं। उन्होंने 8 वर्ष की उम्र में ही अमेरिका छोड़ दिया था और पिछले 23 सालों से जिस नर्सिंग होम में रह रही हैं, वहीं उनका जन्मदिन मनाया गया।

जनवरी 2023 में बनीं दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मोरेरा को जनवरी 2023 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शख्सियत के खिताब से नवाजा था। उनसे पहले यह खिताब फ्रांस की रहने वाली लूसिल रैंडन के नाम था जिनकी 118 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी। मोरेरा की नर्सिंग होम की डायरेक्टर इवा कैरेरा बॉइक्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, ‘वह लोगों से मिलने वाली बधाइयों और अपने स्वास्थ्य के प्रति उनकी चिंता को देखकर काफी अभिभूत हैं।’ उन्होंने कहा कि मोरेरा अपने परिजनों और साथियों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करके काफी खुश हैं और सभी को ‘हैपी मंडे’ विश किया है।

बेटी की मदद से सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं मोरेरा

खास बात यह है कि मोरेरा इस उम्र में भी काफी एक्टिव हैं और अपनी 80 साल की बेटी की मदद से X पर अपनी एक प्रोफाइल मेंटेन करती हैं। मोरेरा ने सोमवार को X पर लिखा, ‘पूरी दुनिया को सुप्रभात, आज मैं 117 साल की हो गई हूं। मैं अब यहां तक आ गई हूं।’ बता दें कि मोरेरा ज्ञात इतिहास की 12वीं सबसे बुजुर्ग शख्सियत हैं। अगर वह अपना 118वां जन्मदिन मना पाती हैं तो वह लिस्ट में 5वें नंबर पर आ जाएंगी।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *