आइब्रो थ्रेडिंग के बाद क्या नहीं करना चाहिए? जानें नहीं तो बढ़ जाएगी खुजली और रेडनेस


eyebrow threading- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL
eyebrow threading

आइब्रो थ्रेडिंग के बाद अक्सर महिलाएं, आइब्रो के आस-पास खुजली और जलन की शिकायत करती हैं। कुछ महिलाएं तो, थ्रेडिंग के बाद दर्द और जलन से परेशान हो जाती हैं। कई बार तो ये लंबे समय तक परेशान करता और इसकी रेडनेस अलग से नजर आती है। ऐसे में आप आइब्रो थ्रेडिंग के बाद कुछ बातों का ख्याल रखें तो इस तरह की असुविधा से बच सकते हैं। इसके अलावा कुछ टिप्स हैं जो कि आइब्रो थ्रेडिंग के बाद होने वाली खुजली, जलन और रेडनेस (What not to do after eyebrow threading) में कमी ला सकते हैं। तो, आइए जानते हैं सबसे पहले आइब्रो थ्रेडिंग के बाद क्या न करें?

आइब्रो थ्रेडिंग के बाद क्या न करें?

1. पानी छोड़कर अगले 20 मिनट तक कुछ भी चेहरे पर न लगाएं।

2. किसी भी आग और खाना बनाने जैसी चीजों से दूर रहें। इससे गर्मी की वजह से रेडनेस और खुजली बढ़ सकती है।
3. आइब्रो थ्रेडिंग के बाद चेहरे पर साबुन लगाने से बचें।
4. आइब्रो थ्रेडिंग के बाद कोई मेकअप न करें।
5. सीधी धूप से भी बचें, ये जलन और खुजली को बढ़ाने वाला हो सकता है।

aloevera

Image Source : SOCIAL

aloevera

Mahashivratri bhog: बिना खोया और दूध पकाए बस 10 मिनट में बनाएं पेड़ा, जानें रेसिपी

आइब्रो थ्रेडिंग के बाद आइब्रो पर क्या लगाएं?

-आइब्रो थ्रेडिंग के बाद सबसे पहले आइब्रो पर गुलाब जल लगाएं।
– इसके बाद आप इस पर एलोवेरा जेल या चंदन का लेप लगा सकते हैं। ये ठंडक देने वाले हैं और जलन को कम करते हैं।
– आइब्रो थ्रेडिंग के बाद आप इस पर नारियल तेल लगाएं जो कि खुजली और रेडनेस को कम करने में मददगार है।

गुजरात की साड़ी घरचोला हैं इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की पहली पसंद, आप भी अपने वार्डरोब में करें शामिल

इन सबके अलावा आप रेडनस में कमी लाने के लिए एक काम ये कर सकते हैं कि एक रुमाल लें और इसमें थोड़ा सा बर्फ डालें। इसके बाद इसे अपने आइब्रो पर और इसे आस-पास लगाएं। कुछ देर ऐसा करने आपको राहत महसूस होगी और जलन व खुजली में कमी आती है। तो, आप भी थ्रेडिंग के बाद ये टिप्स अपना सकते हैं।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *