राम नवमी को लेकर ममता सरकार ने किया बड़ा फैसला
कोलकाता: 17 अप्रैल को होने वाली राम नवमी को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में राम नवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
गौरतलब है कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों को भगवान राम में अपना भविष्य दिखाई देने लगा है। आगामी लोकसभा चुनाव में भगवान राम नैया पार करवा सकते हैं, इस बात को भी सियासी पार्टियां बखूबी समझती हैं। ऐसे में ममता सरकार का ये कदम लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
कॉपी अपडेट हो रही है…