शाहरुख खान को देख कदमों में गिर गए थे इरफान खान के बेटे बाबिल, बताया पूरा किस्सा


Shah rukh khan babil- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान और बाबिल खान।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है। शाहरुख खान अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान की देश ही नहीं दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर को चाहने वाले बॉलीवुड में भी काफी हैं। शाहरुख खान के दीवाने काफी न्यू कमर एक्टर्स भी हैं। कई शाहरुख खान को देखकर ही फिल्मों में आने का सपना देखते हैं। हाल में ही खुलासा हुआ कि शाहरुख खान के काम के मुरीद इरफान खान के बेटे बाबिल भी हैं। बचपन से ही वो शाहरुख खान के फैन हैं और उन्होंने एक्टर की दीवानगी बचपन में ही अपनी एक हरकत से जाहिर कर दी थीं। 

सेट पर जब हुई शाहरुख से मुलाकात

दरअसल, फिल्म ‘बिल्लू’ में शाहरुख खान और इरफान खान ने एक साथ काम किया था। लारा दत्ता इस फिल्म की लीड हीरोइन थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बाबिल खान की मुलाकात पापा के को-स्टार शाहरुख खान से हुई और वो उन्हें पहले बार जब मिले तो अपने इमोशन्स कंट्रेल नहीं कर पाए। बाबिल शाहरुख को देखते ही उनके पैर पकड़ लिए थे। इस किस्से के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया है। 

शाहरुख खान को देख ऐसा रहा बाबिल का हाल

मेन्सएक्सपी के साथ एक साक्षात्कार में बाबिल खान ने ‘बिल्लू’ के सेट पर शाहरुख खान से मुलाकात की अपनी यादें साझा कीं। अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि यह आदमी शाहरुख खान है। बाबिल ने कहा, ‘मैं उनके पैर पर कूद गया, मैं उस समय छोटा था। मैं चिपक गया उनसे।’ आगे क्या हुआ? ये सवाल आपके मन में आ रहा होगा। खैर, शाहरुख खान ने बाबिल को कुछ नहीं कहा। उन्होंने धीरे से उनके सिर पर हाथ फेरा और उनके साथ चलने लगे। वहीं बाबिल, शाहरुख के पैर से लिपटे रहे। 

इन फिल्मों में किया काम

इरफान खान के बेटे बाबिल खान आखिरी बार सीरीज ‘द रेलवेमैन’ में नजर आए थे। उन्होंने ‘कला’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं। इसके अलावा वो जूही चावला के साथ ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में दिखे। बीता साल बाबिल के लिए काफी अच्छा रहा और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। उन्होंने ‘द रेलवेमैन’ में लोको पायलट का किरदार निभाया था। 

ये भी पढ़ें: झूठ हैं सारी अफवाहें! सिद्धू मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी के बीच सामने आया पिता का बयान

‘रुसलान’ के टीजर में छाए आयुष शर्मा, धांसू एक्शन से धमाल मचाएंगे सलमान खान के जीजा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *