केंद्र सरकार एक नोटिफिकेशन जारी कर हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का फैसला किया है। हालांकि इसकी मांग समय-समय पर उठती रही लेकिन अब केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने पर मुहर लगा दी है।
दरअसल, हैदबाबाद के इतिहास में 17 सितंबर का ऐतिहासिक महत्व रहा है। इस दिन हैदराबाद को निजामशाही से मुक्ति मिली थी और यह भारतीय संघ का हिस्सा बन गया था।
इससे पहले पिछले साल भी 17 सितंबर को केंद्र सरकार की ओर हैदराबाद मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति के कारण राजनीतिक दल मुक्ति दिवस मनाने से हिचकते हैं। उन्होंने इस तरह की सोच को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।
निजाम शासन के अधीन रहे हैदराबाद को 17 सितंबर 1948 को ऑपरेशन पोलो नामक एक अभियान चलाकर भारतीय सुरक्षाबलों ने इसे भारतीय संघ में मिलाया था।