Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा- India TV Hindi


छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार आज यानी 16 मार्च को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव को कुल सात चरणों में कराया जाएगा। इसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी। वहीं, आखिरी चरण का मतदान 1 जून 2024 को होगा।

छत्तीसगढ़ में कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले, दूसरे और तीसरे चरण में इलेक्शन होगा। इसमें पहले चरण 19 अप्रैल को 1 सीट पर, दूसरे चरण 26 अप्रैल को तीन सीटों पर  और तीसरे चरण 7 मई को सात सीटों पर चुनाव होगा। 

कौन से फेज में कितनी सीटों पर चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। इसमें 89 सीटों पर मतदान होंगे। तीसरे चरण में 7 मई को 97 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा। छाठवें चरण में 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 04 जून को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा


 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *