लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट तारीख
निर्वाचन आयोग ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होंगे। ये चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।
वोटिंग तारीख | कुल चरण | चुनाव नतीजे |
19 अप्रैल से 1 जून | 7 चरण | 4 जून |
7 चरणों के मतदान की तारीख-
-
पहला चरण- 19 अप्रैल
-
दूसरा चरण 26 अप्रैल
-
तीसरा चरण 7 मई
-
चौथा चरण 13 मई
-
पाचवां चरण 20 मई
-
छठा 25 मई
-
सातवें चरण 1 जून
चुनाव आयोग ने बताया वोटर्स का आंकड़ा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और 100 साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। कुमार ने बताया कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र होंगे और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा।
घर से वोट कर सकेंगे बुजुर्ग
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इससे बचने के लिए सख्ती से निपटेंगे और हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है। CEC ने बताया कि 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए घर से वोट करने की सुविधा होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी पैसा बांटने का केस है तो फोटो खींचे और चुनाव आयोग को भेज दें। 100 मिनट के अंदर टीम भेजकर चुनाव आयोग समस्या का निराकरण करेगा। इतना ही नहीं 1 अप्रैल 2024 तक जिसकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी, वो इस चुनाव में वोट डालेगा।
ये भी पढ़ें-