IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का कहर शुरू, यूपी और बिहार के मौसम में क्या बदला


IMD Weather Forecast Today up weather forecast delhi ncr weather today bihar ka mausam- India TV Hindi

Image Source : PTI
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से परेशान हो रही जनता

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और लोगों को अब गर्मी और धूप की मार झेलनी पड़ रही है। सुबह के वक्त और रात के वक्त हल्की ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को राहत मिल तो रही है, लेकिन दिन के वक्त गर्मी का एहसास लोगों को खलने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। 21 मार्च तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। 16 मार्च को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वहीं इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 17 और 18 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 19 से 21 मार्च के बीच तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं 18 से 21 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रहेंगे। 

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की अगर बात करें तो मौसम में बदलाव के कारण गर्मी काफी बढ़ गई है। यहां कई जिलों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। दिन के समय इतनी गर्मी पड़ रही है कि ऐसा लग रहा है कि मई-जून का महीना आ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। शनिवार को मौसम विभाग की तरफ से बिहार में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत वैशाली, पटना, अरवल, भोजपुर समेत कई जिलों में हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 19 मार्च तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

यूपी का मौसम लगातार अब लोगों को तकलीफ देने लगा है। पश्चिमी यूपी में हुई बारिश के  बाद एक बार फिर तेज और कड़क धूप निकलने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 19 और 20 मार्च को एक बार फिर राज्य में बारिश होने की संभावना है। हालांकि फिलहाल तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में 19 और 20 मार्च को बरसात होने की संभावना है। हालांकि फिलहाल यूपी के मौसम में कोई बदलाव या फर्क नहीं देखने को मिल रहा है। बता दें कि आगामी तीन दिनों तक राज्य में गर्मी और भी ज्यादा लोगों को परेशान करने वाली है। हालांकि रात के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल सकती है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *