‘मर्डर मुबारक’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च को रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी ‘मर्डर मुबारक’ देखने का सोच रहे हैं तो इसके पहले आप ऑडियंस का ट्विटर रिएक्शन देख ले। सारा अली खान की ‘मर्डर मुबारक’ में करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे शानदार कलाकारों ने अपने दमदार किरदार से धमाका कर दिया है। फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसकी स्टार कास्ट की भी ट्विटर पर खूब प्रशंसा हो रही है। ट्विटर पर ‘मर्डर मुबारक’ को लेकर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘करिश्मा कपूर मर्डर मुबारक में बहुत अच्छी लग रही हैं। वह उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी 90 के दशक में थीं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मर्डरमुबारक में सारा अली खान और विजय वर्मा ने दमदार काम किया है।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मर्डर मुबारक की कहानी और स्टार कास्ट जबरदस्त है। आप इस फिल्म को एक बार तो देख सकते हैं।’ वहीं एक इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का एसीपी भवानी सिंह का रोल बहुत पसंद आया।
एक सूजर ने लिखा, ‘फिल्म के किरदारों ने कहानी को और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।’
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मर्डर मुबारक अच्छी फिल्म है, लेकिन सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी ने बहुत ही शानदार काम किया है। वहीं इसका दूसरा हाफ उतना कासस नहीं था। विजय वर्मा ने बहुत दमदार काम किया है।’
‘मर्डर मुबारक’ के बारे में
फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की कहानी दिल्ली के द रॉयल क्लब में हुए एक मर्डर के इर्द -गिर्द घूमती है। करिश्मा कपूर-सारा अली की ‘मर्डर मुबारक’ । बता दें कि फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के बाद निर्देशक होमी अदजानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इससे पहले होमी अदजानिया की वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लमिंगो’ पिछले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।
ये भी पढ़ें:
‘योद्धा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतने करोड़ की कमाई, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन