लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी ने जारी की कैंडीडेट्स की नई लिस्ट, यहां देखें नाम


Akhilesh Yadav- India TV Hindi

Image Source : FILE
समाजवादी पार्टी ने कैंडीडेट्स की नई लिस्ट जारी की

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने कैंडीडेट्स की नई लिस्ट जारी की है। गौतमबुद्ध नगर से डॉक्टर महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे।

लोकसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।  

इस बार के लोकसभा चुनाव में पुरुष वोटरों की संख्या 49.7 करोड़, महिला वोटरों की संख्या 47.1 करोड़, पहली बार के वोटर 1.8 करोड़, 85 से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 82 लाख, 18 से 19 साल की महिला वोटर्स की संख्या 85.3 लाख और 20 से 29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।

ये भी पढ़ें: 

CAA के नियमों के तहत मुसलमानों को क्यों नहीं दी गई एंट्री?

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चुनाव कब-कब हैं? इलेक्शन कमीशन ने कर दिया ऐलान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *