100% तक का GMP… इस हफ्ते 9 शेयरों की होगी लिस्टिंग, अभी से ग्रे मार्केट में करा रहे हैं कमाई


शेयर मार्केट- India TV Paisa

Photo:FREEPIK शेयर मार्केट

इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों पर 9 नए शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं। इनमें से 4 आईपीओ अभी भी खुले हुए हैं। यानी आप इन आईपीओ में अभी भी बोली लगा सकते हैं। वहीं, इस हफ्ते 2 नए आईपीओ और 1 एफपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे और ग्रे मार्केट में ये किस प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Signoria Creation NSE SME


यह आईपीओ 12 मार्च को खुला था और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। यह आईपीओ 666.32 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 65 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 65 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयरों की लिस्टिंग 100 फीसदी प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर हो सकती है।

Pratham EPC Projects NSE SME

यह आईपीओ 11 मार्च को खुला था और 13 मार्च को बंद हुआ। 18 मार्च को शेयरों की लिस्टिंग होगी। आईपीओ 178.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 26 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 34.67 फीसदी के प्रीमियम के साथ 101 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Royal Sense BSE SME

यह आईपीओ 12 मार्च को खुला और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। आईपीओ 8.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 68 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Popular Vehicles & IPO

यह आईपीओ 12 मार्च को खुला और 14 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 19 मार्च को होगी। यह आईपीओ 1.25 गुना भरा है। 

AVP Infracon NSE SME

यह आईपीओ 13 मार्च को खुला था और 15 मार्च को बंद हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 20 मार्च को होगी। यह आईपीओ 21.45 गुना भर चुका है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 20 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

Enfuse Solutions NSE SME

यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। 22 मार्च को शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 8.36 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 96 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 34 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। ऐसे में यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 35.42 फीसदी प्रीमियम के साथ 130 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

KP Green Engineering BSE SME

यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 144 रुपये के प्रीमियम के मुकाबले 38 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यह आईपीओ 1.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Krystal Integrated Services IPO

यह आईपीओ 14 मार्च को खुला था और 18 मार्च को बंद होगा। 21 मार्च को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 715 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 66 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यह आईपीओ 0.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Enser Communications NSE SME IPO

यह आईपीओ 15 मार्च को खुला था और 19 मार्च को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 22 मार्च को होगी। यह आईपीओ 1.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *