पहले घर जाकर मांगी चाय, फिर मासूमों को उतारा मौत के घाट, पढ़ें बदायूं हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी


हत्या का मुख्य आरोपी साजिद।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
हत्या का मुख्य आरोपी साजिद।

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की मौत ने पूरे देश को हैरान कर के रख दिया है। इस हत्याकांड के बाद से पूरे जिले के लोगों में आक्रोश का माहौल जिस कारण पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। बता दें कि बच्चों की हत्या का आरोपी साजिद भी एनकाउंटर में मारा गया है। कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर क्या मामला था कि शख्स ने मासूमों की खौफनाक तरीके से हत्या करने से पहले एक बार सोचा भी नहीं। आखिर घर में घुसकर आरोपी साजिद हत्या कैसे कर पाया? आइए जानते हैं इस खौफनाक हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी।

इस तरह दिया हत्या को अंजाम

यूपी पुलिस के मुताबिक, साजिद नाम का शख्स जो नाई की दुकान चलाता है ये 8 बजे के लगभग अपनी दुकान के सामने  विनोद नाम के शख्स के घर गया। जानकारी के अनुसार, दोनों एख दूसरे को पहले से जानते थे और उनमें कोई पुराना आपसी विवाद चल रहा था। साजिद ने विनोद के घर जाकर पहले उनके घरवालों से चाय बनाने को कहा। इसके बाद उसने विनोद के तीन बच्चों आयुष, आहान और पीयूष पर छत पर जाकर धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में आयुष, आहान की मौत हो गई, पीयूष को हल्की चोट आई है जिनका ईलाज कराया जा रहा है। 

पुलिस ने किया एनकाउंटर

आरोपी दो बच्चों की हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फ़रार हो गया था। पुलिस ने पास से ही इसे पकड़ा तो इसने  पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। फिर मुठभेड़ में साजिद को पुलिस ने मार गिराया गया। पुलिस ने कहा है कि अभी तक की जांच के मुताबिक एक ही आरोपी साजिद था जिसको एनकाउंटर में मार गिराया गया है। हालांकि, बच्चों की मां का कहना है कि आरोपी साजिद के साथ उसका भाई जावेद भी मृतकों के घर आया था। 

अभी क्या है हालात?

बदायूं में हुए इस जघन्य हत्याकांड के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। एडीजी बरेली, आईजी राकेश सिंह मौके पर है और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पहले से फोर्स थी, कुछ लोगो ने विरोध किया पर उन्हें समझाया गया और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *