Realme बढ़ाएगा Lava, Infinix, POCO की मुश्किल? भारत में लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत हुई कंफर्म


Realme 12x 5G- India TV Hindi

Image Source : FILE
Realme 12x 5G Price Confirmed

Realme 12x 5G को अगले महीने 2 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। रियलमी अपने इस बजट 5G स्मार्टफोन के जरिए इस प्राइस सेगमेंट में Lava, Infinix, Tecno, itel, POCO, Redmi जैसे ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दे सकता है। कंपनी ने इस फोन की कीमत भी लॉन्च से पहले कंफर्म कर दी है। वहीं, इसके कई फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर रिवील हुए हैं। आइए, जानते हैं रियलमी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में…

रियलमी ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में भी सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन Realme 12 और Realme 12+ 5G की तरह ही डेडिकेटेड डायनैमिक बटन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल एयरप्लेन मोड, DND आदि के लिए किया जा सकता है।

कीमत हुई कंफर्म

कंपनी के मुताबिक, Realme 12x 5G को भारत में 12 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत कितनी होगी, यह 2 अप्रैल को पता चलेगा। इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB/12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस रेंज में Lava Blaze सीरीज के 5G स्मार्टफोन आते हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 12x 5G के फीचर्स की बात करें तो यह बजट 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 12GB तक RAM सपोर्ट मिलेगा, जिसे वर्चुअली 24GB तक एक्सपेंड कर पाएंगे। रियलमी के इस बजट फोन के बैक में 50MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में भी Realme 12 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह सर्कुलर रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ-साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा यह बजट स्मार्टफोन IP54 रेटेड होगा। इस फोन में Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 मिल सकता है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *