माफिया मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। कल देर रात उसका शव बांदा से गाजीपुर पहुंचा। मुख्तार अंसारी को मोहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में आज सुबह 10 बजे के करीब दफनाया जाएगा। मुख्तार के जनाजे में भीड़ की आशंका को देखते हुए पूरे गाजीपुर में धारा 144 लगा दिया गया है। मुख्तार की मौत के बाद से ही पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जनाजे में भीड़ की आशंका को देखते हुए पूरे गाजीपुर में धारा 144 लगा दी गई है। मोहम्मदाबाद में मुख्तार के घर के बाहर और कब्रिस्तान तक पुलिस के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं।
वहीं, माफिया के पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है लेकिन परिवार और विपक्षी दलों के आरोपों के बाद योगी सरकार ने मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच का आदेश दिया है, इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है।