RBI ने बताया ₹2000 के कितने नोट आ गए वापस, 8202 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी लोगों के पास


2000 रुपये के नोट- India TV Paisa

Photo:REUTERS 2000 रुपये के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को बताया कि कितने प्रतिशत 2000 के नोट बैंको के पास वापस आ गये हैं। आरबीआई ने कहा कि करीब 97.69 फीसदी  दो हजार के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। आरबीआई ने बताया कि अब सिर्प 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अब लोगों के पास है। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि 19 मई को चलन में 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह अब 29 मार्च, 2024 को घटकर 8,202 करोड़ रुपये रह गया है। बयान के अनुसार, इस प्रकार, 19 मई, 2023 को जितने 2000 के नोट चलन में थे, उसका 97.69 प्रतिशत वापस आ चुका है। आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये का बैंक नोट लीगल करेंसी बना हुआ है। लोग देशभर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2000 रुपये के बैंक नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं।

बैंकों में 7 अक्टूबर 2023 थी लास्ट डेट

लोग देश में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं। ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में समयसीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गयी थी। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय सेवाएं सात अक्टूबर, 2023 को बंद कर दी गयी थीं।

RBI के 19 ऑफिसों में जमा करा सकते हैं 2000 के नोट

लोगों को आठ अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में नोट को बदलने या उनके बैंक खातों में उतनी राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। बैंक नोट जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाया गया था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *