Earthquake in Taiwan: ताइवान में बुधवार (03-04-2024) तड़के एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरा द्वीप हिल गया। भूकंप की वजह से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। ताइवान केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। जापान का कहना है कि सुनामी की पहली लहर उसके दो दक्षिणी द्वीपों पर आई है।जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।
7.2 तीव्रता का भूकंप
रिक्टर स्केल पर ताइवन में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है।
इमारतें ध्वस्त
भूकंप के कारण ताइवान में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे लोग फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बात, दोनों नेताओं ने ताइवान समेत अहम मुद्दों पर की चर्चा
इमरान खान का बड़ा आरोप, बोले- पत्नी बुशरा बीबी को दिया गया जहर मिला खाना