Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll
Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll: इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल में आज लोकसभा की सभी सीटों का फाइनल नंबर आपके सामने आएगा। इससे पहले कल हमने 273 सीटों का ओपिनियन पोल दिखाया था। 273 सीटों में से पीएम मोदी की अगुवाई वाला NDA अलायंस 200 सीटें जीतता हुआ दिख रहा है। राहुल गांधी का INDIA अलायंस सिर्फ 47 सीटों पर सिमट रहा है। अब तक हमने जो राज्य आपको दिखाए वहां की 273 सीटों में से अन्य पार्टियों को सिर्फ 26 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस ओपिनियन पोल के हर अपडेट के लिए बने रहें इस पेज पर…