टेलीकॉम, रियल्टी शेयरों पर बड़ा दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, इस सेक्टर से निकाल रहे पैसा


Telcom and Realty Stocks - India TV Paisa

Photo:FILE टेलीकॉम, रियल्टी शेयर

विदेशी निवेशक टेलीकॉम और रियल्टी शेयरों पर बड़ा दांव लगा रहे  हैं। वहीं एफएमसीजी सेगमेंट के स्टॉक्स से अपना पैसा निकाल रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि एफपीआई गतिविधि में जो एक महत्वपूर्ण ट्रेंड देखा गया है वो एफएमसीजी सेगमेंट में बड़ी बिकवाली और टेलीकॉम और रियल्टी सेक्टर में बड़ी खरीददारी है।

अमेरिकी बांड यील्ड में काफी उतार-चढ़ाव 

इस साल अमेरिकी बांड यील्ड काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल की शुरुआत यील्ड में गिरावट से हुई क्योंकि बाजार को 6 रेट कट की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, लेकिन ये जब नहीं हुआ तो बाजार ने 3 रेट कट पर विचार करना शुरू किया क्योंकि अमेरिकी श्रम बाजार लगातार तंग बना हुआ है। 

केवल दो बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद 

अब कई विशेषज्ञ सोचते हैं कि केवल दो बार ही दरों में कटौती हो सकती है और इन्हें 2024 में वापस ले लिया जाएगा। नतीजतन, अमेरिका की 10 वर्षीय यील्ड 4.4 प्रतिशत तक बढ़ गई। उन्होंने कहा, इससे निकट भविष्य में भारत में एफपीआई निवेश पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, हालांकि, उच्च अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बावजूद एफपीआई की बिक्री सीमित रहेगी क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में तेजी है और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।

घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार कर रहे निवेश 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मार्च 2024 में लगातार आठवें महीने 0.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक है। एफआईआई ने भी मार्च 2024 में 4 अरब डॉलर का मजबूत निवेश किया।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *