कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के साथ कर दिया ‘खेला’, बांसवाड़ा में दिलचस्प हुआ मुकाबला


Lok Sabha Elections, Lok Sabha Elections 2024, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : PTI FILE
कांग्रेस प्रत्याशी ने अब अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है।

जयपुर: पार्टी की आधिकारिक घोषणा के अनुरूप नामांकन वापस न लेकर कांग्रेस को शर्मिंदा कराने के बाद अब अरविंद डामोर ने मंगलवार को कहा कि वह ‘पूरी ताकत’ के साथ चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने बांसवाड़ा लोकसभा सीट और बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारत आदिवासी पार्टी यानी कि BAP के उम्‍मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि इन सीटों पर उसके उम्मीदवार डामोर और कपूर सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। डामोर ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें बताया गया होता कि उन्हें अपना नामांकन वापस लेना होगा, तो वह पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर देते।

‘कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूरी ताकत से चुनाव लड़ूंगा’

डामोर ने कहा, ‘मैं कांग्रेस विचारधारा के उन सभी लोगों के आत्मसम्मान के लिए लड़ रहा हूं जो सोचते हैं कि राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस को स्थानीय पार्टी BAP के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि वह ‘कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पूरी ताकत’ से चुनाव लड़ेंगे। डामोर ने कहा कि 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की समय सीमा समाप्‍त होने से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने उन्हें अचानक अपना पर्चा दाखिल करने के लिए कहा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा रविवार शाम को ‘X’ पर लिखा, ‘कांग्रेस आगामी चुनाव में BAP के प्रत्याशी का समर्थन बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र और बागीदौरा विधानसभा के उपचुनाव में करेगी। भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है।’

‘मोबाइल नेटवर्क में दिक्कत के चलते संपर्क नहीं हुआ होगा’

पार्टी के इस फैसले के अनुसार डामोर को बांसवाड़ा सीट से लोकसभा उम्मीदवार और कपूर सिंह को बागीदौरा सीट पर उपचुनाव के लिये दाखिल किए गए नामांकन सोमवार को वापस लेना था। हालांकि, दोनों ने आखिरी समय तक नामांकन वापस नहीं लिया और पार्टी उनसे संपर्क नहीं कर पाई और अब वे चुनावी मैदान में हैं। डामोर ने कहा, ‘मैं कल मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के उस इलाके में था जहां मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है। अगर कल किसी नेता ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की होगी तो संभवत: नेटवर्क की समस्या के कारण संपर्क नहीं पाया होगा।’

‘अरविंद डामोर और कपूर सिंह के खिलाफ ऐक्शन होगा’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि डामोर और सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों को पार्टी से निष्कासित किए जाने की भी खबरें आईं लेकिन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की। कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग बांसवाड़ा सीट पर BAP के साथ गठबंधन के लिए उत्सुक था, जहां पूर्व कांग्रेस मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। बागीदौरा से कांग्रेस विधायक रहे मालवीया फरवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे। बागीदौरा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान भी 26 अप्रैल को बांसवाड़ा में लोकसभा चुनाव के साथ होगा।

बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर खड़े किए हैं उम्मीदवार

बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं जहां 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत 2 सीटें नागौर और सीकर छोड़ी हैं। इन सीटों पर क्रमश: CPM के अमराराम और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी कि RLP के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *