
Breaking News
पटना: लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच आरजेडी ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण और मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्णिया से बीमा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और अररिया से शाहनवाज आलम को टिकट दिया गया है। शिवहर से रितू जायसवाल को टिकट मिला है।
