4 महीने से नाबालिग से रेप कर रहा था मौलाना, अचानक बिगड़ी तबियत तो खुल गई पोल


kanpur crime news- India TV Hindi


गिरफ्तार हुआ मौलाना

 

यूपी के कानपुर से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां के मस्जिद के एक मौलाना ने 14 साल की लड़की के साथ 4 महीने तक दुष्कर्म किया और इस दौरान जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने अबॉर्शन पिल खिला दी। दवा खाने के बाद लड़की की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इस पूरी घटना का खुलासा हुआ। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। .

चार महीने से रेप कर रहा था मौलाना

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। आरोपी सोनू हाफिज मस्जिद में मौलाना है। मौलाना सोनू काफी समय से एक नाबालिग 14 साल की किशोरी को खाने पीने की चीजें देने का लालच देकर घर पर बुलाता था और फिर उसके साथ रेप करता था। किशोरी जब इसका विरोध करती थी तो उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया करता था। पिछले चार महीने से ये सब चल रहा था कि इस बीच किशोरी प्रेग्नेंट हो गई।  

लड़की के गर्भवती होने का ऐसे हुआ खुलासा

किशोरी ने जब सोनू से अपनी तबियत के बारे में बताया तो उसने किशोरी को अबॉर्शन पिल खिला दी। किशोरी घर गई तो उसकी तबियत बिगड़ गई। उसकी मां ने ईद के दिन जब बेटी की हालत देखी तो उससे पूछा तो बेटी ने डरते-डरते मां को आपबीती सुनाई। किशोरी की हालत देखकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। यह पता चलते ही परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी थाने को दी। 

कानपुर के डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  

(कानपुर से ज्ञानेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *