बड़ी ख़बर मिडिल ईस्ट से आ रही है, जहां ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान की स्टेट टीवी ने कन्फर्म किया है कि उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इजरायल की तरफ ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं। शनिवार देर रात ईरान ने दर्जनों ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं। ईरान और इजरायल में दुश्मनी तो दशकों पुरानी है, लेकिन ये पहला मौका है जब ईरान ने इजरायल पर डायरेक्ट हमला किया है।
इजरायली सेना के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन अटैक किया है, जिसे इजरायली सेना के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है। हालांकि इजरायल ने बैलिस्टिक मिसाइल के हमले का जिक्र नहीं किया है। इजरायल ने इस हमले के बाद से अपने सारे एयरस्पेस बंद कर दिए हैं और पूरा इजरायल अभी नो फ्लाई जोन में तब्दील हो गया है। खबरों के मुताबिक मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने भी इजरायल की तरफ वार किए और ईरान के कई ड्रोन को मार गिराया है। .
ईरान के इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वार कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसके साथ ही ईरान के ड्रोन अटैक के बाद इजरायल की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल मजबूत है..इसकी सेना मजबूत है और यहां के लोग भी बहुत मजबूत है…ईरान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। वहीं अमेरिका ने कहा है कि वो इजरायल को मदद देता रहेगा। यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन जल्दी ही नेशनल सिक्योरिटी टीम की व्हाइट हाउस में बैठक लेने वाले हैं, जिसमें ईरान-इजरायल युद्ध से पैदा हुए हालात पर चर्चा होगी। उधर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल पर ईरान के हमले की निंदा की है।
बता दें कि एक अप्रैल को सीरिया स्थित ईरानी कॉन्सुलर पर इजरायली हमले के बाद से ही ईरान लगातार इजरायल पर हमले की धमकी दे रहा था। .इजरायल के इस हमले में ईरान के दो जनरल की मौत हो गई थी। इससे पहले गाजा में भी इजरायल के हमले से ईरान और इजरायल में तनातनी चल रही थी।