‘छोटी सी उम्र में वो मुझसे…’, आराध्या बच्चन को लेकर ये क्या बोल गईं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली


navya aaradhya- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नव्या नवेली नंदा, आराध्या और अगस्तय।

अमिताभ बच्चन के परिवार का हर सदस्य एक-दूसरे से काफी जुड़ा हुआ है। सभी साथ मिलकर त्योहार मनाते हैं। इस सबके बीच भी कई बार तकरार और अलगाव की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा कम ही होता है कि भाभी ऐश्वर्या राय अपनी ननद श्वेता बच्चन के साथ नजर आएं या उनके बच्चों के साथ वक्त बिताए। वो जब भी दिखती हैं तो साथ में उनकी बेटी आराध्या बच्चन ही होती हैं। ये भले ही साथ न दिखे लेकिन जब भी इनसे परिवार को लेकर सवाल होते हैं तो ये एक-दूसरे को सपोर्ट करते ही नजर आते हैं। ठीक ऐसा ही हुआ जब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को लेकर सवाल पूछा गया। नव्या ने जो जवाब दिया वो आपको भी हैरान कर सकता है। 

आराध्या को लेकर नव्या का जवाब

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में होस्ट ने जब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली से पूछा कि वो उनकी पोती आराध्या बच्चन को क्या एडवाइस देंगी तो इस पर उन्होंने बिना रुके जवाब दिया कि उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं है वो पहले से ही बहुत होशियार हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने ये पहले भी कहा है कि वो इस उम्र में मुझसे कही ज्यादा होशियार है, मैं इस उम्र में उतनी होशियार नहीं थी और आज कल के बच्चों में ये ट्रेंड भी है कि वो सभी चीजों के बारे में जानते हैं और वो हमसे समझ के मामले में बहुत आगे होते हैं।’

आराध्या की नव्या ने की तारीफ

आराध्या बच्चन पर बात करते हुए नव्या नवेली नंदा ने आगे कहा, ‘वो इस उम्र में हमसे ज्यादा अवेयर, वाइज, इंफॉर्म्ड और इंटेलिजेंट हैं और ये काबिले तारीफ है। आने वाले समय महिलाओं की बहुत समझदार पीढ़ी तैयार होने वाली है, जो दुनिया में बड़े बदलाव करने के लिए तैयार होंगी। यही कमाल ट्रेट मैं आराध्या में भी देखती हूं। मैं उन्हें क्या एजवाइस और इंस्पिरेशन दूंगी, इससे इतर मैं उनसे बहुत इंस्पिरेशन लेती हूं। वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ बड़ा करेगी और मैं इसे देखने का इंतजार कर रही हूं।’

क्या करती है नव्या और आराध्या

बता दें, जहां आराध्या बच्चन अभी सिर्फ 13 साल की हैं और स्कूल में पढ़ती हैं, वहीं नव्या नवेली नंदा 26 साल की हैं। वो एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और अपने पिता के बिजनेस में हाथ बटाती हैं। इतना ही नहीं वो एक एनजीओ भी चलाती हैं, जिसमें वो महिलाओं को महावारी के प्रति जागरूक करती हैं। इसके अलवा वो पॉडकास्ट भी करती हैं। उनके पॉडकास्ट शो के दो सीजन अब तक आ चुके हैं। इसमें वो अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ तीन जेनरेशन के अनुभव पर बातचीत करती हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *