कल जारी होगा UP Board का रिजल्ट, जानें टाइम और चेक करने का तरीका


कल जारी होगा UP Board का रिजल्ट।- India TV Hindi

Image Source : FILE
कल जारी होगा UP Board का रिजल्ट।

लखनऊ: यूपी बोर्ड कल शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है। बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इन दोनों ही वेबसाइटों पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कुल 55,25,308 छात्रों ने कराया पंजीकरण

दरअसल, इस साल बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 10 के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12 के 25,77,997  छात्र हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखें पर 2 पालियों में आयोजित की गईं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।

पिछली साल 25 अप्रैल को जारी हुआ रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किए गए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 25,721,002 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, इसमें 19,41,717 छात्र पास हुए थे। वहीं पास पर्सेंटेंज की बाते करें तो वो 75.52 फीसदी रहा था। जबकि कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 28,54,879 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 25,65,176 पास हुए थे। वहीं इसका पास पर्सेंटाइल 89.78% था। 

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha election 2024: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, वाराणसी से बदला प्रत्याशी; देखें सभी के नाम

Lok Sabha Election 2024: नदी में डूबी EVM लेकर जा रहे अधिकारी की नाव, रुका रहा मतदान

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *