UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से आज यानी 20 अप्रैल 2024 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी किए जाएंगे। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं शामिल हुए थे, वे सभी नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणा को चेक कर सकेंगे।
छात्र-छात्राओं को अगर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने में कोई परेशानी आती है या वेबसाइट डाउन या क्रैश हो जाती है तो परिणाम को कैसे चेक करेंगे ये प्रश्न मन में आना लाजमी है। ऐसी स्थिति में छात्र अपने रिजल्ट को SMS के जरिए या दूसरी वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड परिणाम को SMS के जरिए कैसे कर सकेंगे चेक
अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से वह डाउन, बिजी, या क्रैश हो जाती है तो आप नीचे दिए गए सरल स्टेप्स के जरिए अपने 10वीं या 12वीं के परिणाम को चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम चेक करने के लिए-
- स्टूडेंट्स अपने मोबाइल फोन पर ‘UP10’ टाइप करें।
- इसके बाद अपना 10 अंकों का रोल नंबर टाइप करें
- इसके बाद मैसेज को 56263 पर भेजें
छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए –
- छात्रों को अपने मोबाइल फोन पर अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए ‘UP12’ टाइप करना होगा।
- इसके बाद अपना 10 अंकों का रोल नंबर टाइप करना होगा।
- इसके बाद मैसेज को 56263 पर भेजें।
किन वेबसाइट्स पर चेक कर सेकेंगे परिणाम
- upmsp.edu.in
- upresults.nic.in
- results.upmsp.edu.in
डिजीलॉकर से भी कर सकते हैं अपने परिणाम को चेक
छात्र-छात्रा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डिजीलॉकर के जरिए अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें।
- इसके बाद डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद मार्कशीट प्राप्त करने के लिए कक्षा 10वीं या 12वीं में से एक चुनें।
- इसके बाद उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल, इंटर परीक्षा बोर्ड चुनें।
- फिर रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें।
- इसके बाद यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम कैसे चेक करें
- सबसे पहले परिणाम वेबसाइटों में से किसी एक पर जाएं: upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in
- इसके बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) या कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परिणाम लिंक खोलें।
- फिर अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- अब अपना यूपी बोर्ड परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।