झरने के नीचे खड़े होकर इठलाई ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली, रश्मिका की अदाएं देख फिसला फैंस का दिल


Rashmika Mandanna- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रश्मिका मंदाना।

साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी छाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी क्यूटनेस और कमाल की एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस शानदार काम के बल पर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हैं। सोशल मीडिया पर भी रश्मिका की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, यही वजह है कि वो अपने फैंस को हर अपडेट सोशल मीडिया के जरिये देती रहती हैं। रश्मिका मंदाना ने हाल में ही एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होने लगा है। सामने आए इस वीडियो में एक्ट्रेस की अदाओं का जादू एक बार फिर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 

रश्मिका ने दिखाई अदाएं

रश्मिका मंदाना ने खास वीडियो आर्थ डे के मौके पर साझा किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को आर्थ डे की शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस का अनदेखा रूप देखने को मिल रहा है। रश्मिका इस वीडियो में वॉटर गर्ल बनी नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना इस वीडियो में झरने के नीचे खड़ी अदाएं दिखाती दिख रही हैं। उन्हें पानी में बलखाते देखा जा सकता है। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ सतरंगी स्कर्ट कैरी की है। एक्ट्रेस का ऐसा बोल्ड अवतार कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार जब फैंस ने उन्हें इस अंदाज में देखा तो वो दीवाने हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि एक्ट्रेस जलपरी लग रही हैं। वहीं एक फैन ने उन्हें वॉटर बेबी कहा है।

यहां देखें वीडियो

इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2: द रूल’ में रश्मिका मंदाना एक बार फिर ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका निभाते नजर आएंगी। एक्ट्रेस के साथ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने को मिलेगा। फिल्म ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को पैन इंडिया रिलीज की जाएगी। फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका दोनों का ही फायरी अवतार देखने को मिल रहा है। बता दें, आखिरी बार रश्मिका ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। साल 2023 एक्ट्रेस के लिए काफी शानदार रहा, यही वजह थी कि उन्होंने फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी जगह बनाई। पुष्पा के अलावा रश्मिका ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ में भी नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *