फरहान अख्तर दिखाएंगे इंडियन नेवी का जज्बा, ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ बयां करेगी इंडो-पाक वॉर की कहानी


Operation trident- India TV Hindi

Image Source : X
ऑपरेशन ट्राइडेंट।

इंडियन नेवी पर कई फिल्में पहले ही बन चुकी हैं। इनमें ‘रुस्तम’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी शानदार फिल्में शामिल है। अब हाल में ही एक और फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म का ऐलान फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। इस फिल्म के नाम का ऐलान भी मेकर्स ने कर दिया है। इसका नाम ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ रखा गया है। इस फिल्म के जरिए भारतीय नौसेना के साहस की गाथा को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। 

फिल्म दिखाएगी ऐतिहासिक जीत की गाथा

इस फिल्म की कहानी 1971 इंडो पाक वॉर पर आधारित है जब इंडियन नेवी ने साहसिक हमला किया था। यह ऐतिहासिक जीत की गाथा है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी। प्रोजेक्ट की घोषणा नौसेना भवन नई दिल्ली में एडमिरल आर हरि कुमार, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी,  कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, अभिनव शुक्ला और प्रियंका बेलोरकर की की मौजूदगी में हुई है। फिलहाल मेकर्स ने अभी कर फिल्म की कास्ट का ऐलान नहीं किया है। फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी जल्द जारी की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर किया गया ऐलान

फिल्म की घोषणा नौसेना भवन नई दिल्ली में आयोजित की गई, जहां निर्माताओं को हस्ताक्षरित कागजात के साथ पोज देते देखा जा सकता है। इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘सनशाइन डिजीमीडिया के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट ऑपरेशन ट्राइडेंट प्रस्तुत करता है। यह फिल्म 1971 के इंडो पाक युद्ध के दौरान भारतीयनौसेना के साहसी हमले पर आधारित है। ऐतिहासिक जीत की गाथा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’ 

यहां देखें तस्वीरें

क्या है ऑपरेशन ट्राइडेंट

ऑपरेशन ट्राइडेंट 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुआ। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची पर भारतीय नौसेना ने आक्रमण किया था। ऑपरेशन ट्राइडेंट में जहाज-रोधी मिसाइलों का पहला उपयोग देखा गया। यह ऑपरेशन 4-5 दिसंबर की रात को चलाया गया और इसके जरिए पाकिस्तानी जहाजों और सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इससे भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, पाकिस्तान ने कराची में एक माइनस्वीपर, एक विध्वंसक, गोला-बारूद ले जाने वाला एक मालवाहक जहाज और ईंधन भंडारण टैंक खो दिया। ऑपरेशन को चिह्नित करने के लिए भारत हर साल 4 दिसंबर को अपना नौसेना दिवस मनाता है। ट्राइडेंट के तीन दिन बाद ऑपरेशन पायथन चलाया गया था

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *